Strengthening the immune system is very important to avoid the virus. But at the same time, it is important to strengthen the lungs because after the virus, the most effect is on the lungs. virus destroys human lungs and takes them to the threshold. This is not the case, we say, the report of virus struck patients.
वायरस से बचने के लिए इम्यून सिस्टम मजबूत करना बेहद जरूरी है। मगर, इसके साथ ही फेफड़ों को मजबूत करना भी जरूरी है क्योंकि बीमार होने के बाद सबसे ज्यादा असर फेफड़ों पर होता है। वायरस इंसान के फेफड़ों को खराब कर उन्हें मौत की दहलीज तक ले जाता है। ऐसा हम नहीं बल्कि इस बीमारी की चपेट में आए मरीजों की रिपोर्ट कहती है।
#Virus #healthlungs #Healthydiet