भारत में कोरोना से अब तक 519 लोगों की मौत, संक्रमण के मामले बढ़कर 16 हजार के पार

Webdunia 2020-04-20

Views 3

अमेरिका में कोरोना वायरस का आतंक, 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
अमेरिका में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 40,000 को पार गई। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय की तालिका में यह आंकड़ा बताया गया है।

2.भारत में कोरोना से अब तक 519 लोगों की मौत, संक्रमण के मामले बढ़कर 16 हजार के पार
देश में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या रविवार को बढ़ कर 519 पहुंच गई, जबकि संक्रमण के मामले बढ़कर 16,116 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 31 मरीजों की मौत हुई और संक्रमण के 1,324 नए मामले सामने आए।


3.योगी ने दिए निर्देश, कहा- कोटा से लौटे सभी बच्चों को घरों में पृथक रखा जाए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निर्देश दिए कि कोटा (राजस्थान) से प्रदेश लौटे सभी बच्चों को घरों में पृथक रखा जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि इन बच्चों द्वारा 'आरोग्य सेतु' ऐप डाउनलोड करने के बाद ही उन्हें घर भेजा जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में सुरक्षा चक्र न टूटने पाए, इसके लिए पूरी सतर्कता बरतना आवश्यक है


4.अफगानिस्तान में राष्ट्रपति भवन के 20 कर्मचारी कोरोना के शिकार
विश्नभर में कोरोना का प्रकोप जारी, अफगानिस्तान में राष्ट्रपति भवन के कम से कम 20 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित

5.बेंगलुरु में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वाले 59 गिरफ्तार
बेंगलुरु में अल्पसंख्यक बहुल पदारायणपुरा क्षेत्र में कुछ लोगों को पृथक करने गई पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले के संबंध में 59 लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पदारायणपुरा में 59 लोगों को गिरफ्तार किया गया


6.पानी में मिला कोरोना का वायरस :
पेरिस के गैर पेयजल स्रोतों में मिला कोरोना वायरस, अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पेयजल के संक्रमित होने का खतरा नहीं।


7.पालघर मॉब लिंचिंग मामले में 101 गिरफ्तार :
पालघर मॉब लिंचिंग मामले में 101 लोग गिरफ्तार, CM उद्धव ने कहा- दोषियों को दी जाएगी कड़ी सजा।

8. कोरोना ने ली डेढ़ माह के शिशु की जान : दिल्ली में कोरोना वायरस ने ली डेढ़ महीने के एक बच्चे की जान। देश में कोविड-19 से मरने वाला यह संभवत: सबसे कम उम्र का मरीज।



9. फरार पत्‍थरबाज कोरोना पॉजिटिव गिरफ्तार : जबलपुर अस्पताल से फरार पत्थरबाज कोरोना पॉजिटिव गिरफ्तार, इंदौर पुलिस पर हमले का है आरोपी।

10. मप्र के 26 जिलों में शर्तों के साथ खुले उद्योग-धंधे, हॉटस्पॉट इंदौर, भोपाल, उज्जैन सहित 12 जिलों में कोई छूट नहीं
कोरोना महामारी को फैलने से रोकने लिए चल रहे लॉकडाउन में आज से फौरी तौर पर कुछ सशर्त छूट मिलने लगी है। ऐसे जिले जहां कोरोना के एक भी मरीज नहीं है वहां वहां पर बाजार भी सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अंशिक तौर पर खुल गए है।वहीं प्रदेश के कोरोना के हॉटस्पॉट बने भोपाल, इंदौर और उज्जैन में आज भी लोगों को लॉकडाउन से कोई छूट नहीं मिल रही

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS