Indian batsman K.L. Rahul has donated a lot of his cricket memorabilia, including his 2019 World cup bat, for auction. All the proceeds from the auction will go to the Aware Foundation. Rahul recently celebrated his 28th birthday, said I have decided to donate my cricket pads, my gloves, helmets and some of my jerseys to our collaboration partner Bharat Army.
देश भर में कोरोना वायरस के खौफ को देखते हुए 3 मई लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है, इस दौरान गरीब और रोज कमा कर खाने वाले लोगों की दिक्कतें बहुत बढ़ गई है, तमाम लोग उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे है, खेल जगत भी इसमें पीछे नहीं है, अब केएल राहुल ने भी गरीब बच्चों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है, राहुल ने अपने क्रिकेट पैड, अपने दस्ताने, हेलमेट और अपनी कुछ जर्सी दान करने का फैसला किया है।
#KLRahul #KLRahuldonation #2019Worldcupbat