बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयदशमी पर्व यानी दशहरा प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। जयपुर और कोटा समेत प्रदेश सभी जिलों और गांवों में चहुंओर रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा और आतिशबाजी की जाएगी। कोटा दशहरा मेला समिति के अध्यक्ष राममोहन मित्रा ने बताया कि रावण दहन के दौरान रावण तलवार चलाने के साथ ही गर्दन घुमाएगा। दहन के दौरान रंगी आतिशबाजी के नजारे देखने को मिलेंगे।