चीन सहित दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है । कोरोना वायरस के चलते भारत में बाजार, उद्योगों पर अब इसका असर पड़ना शुरू हो गया है। इस बीच अब खबर मिल रही है कोरोना वायरस के भीषण प्रकोप से भारत में कुछ बेहद जरूरी दवाओं की किल्लत हो सकती है। उद्योग संगठन फिक्की ने कहा है कि चीन से कच्चे माल की आपूर्ति अगर दो महीने तक प्रभावित हुई तो भारत में कुछ बेहद जरूरी और आम तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं पर असर देखा जा सकता है। बता दे कोरोना वायरस के चलते पैरासिटामोल, आइबूप्रोफेन, कुछ एंटीबायोटिक्स तथा डायबिटिज की दवाओं के उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। वायरस की वजह से स्मार्टफोन तथा सोलर उपकरणों का उत्पादन तथा आपूर्ति पर पहले से ही प्रभावित है।