Brave_Soldier : जब महिला को बचाने नदी में कूदा सेना का जवान

Patrika 2020-04-20

Views 3

राजधानी जयपुर में रहने वाले सेना के एक जवान की इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। काम भी तारीफ का ही किया है। शहर के रहने वाले भारतीय सेना के एक हवलदार ने साहस दिखाते हुए असम में पोस्टिंग के दौरान नदी में डूब रही एक महिला की जान बचा ली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद हवलदार को उनके आर्मी के अफसरों ने भी फोन कर बधाई दी। असम में पदस्थापित आर्मी के हवलदार अशोक भाकर ने यह साहसिक कारनामा किया है। हवलदार अशोक भाकर जयपुर में सिरसी रोड पर पांच्यावाला स्थित जनक विहार कॉलोनी के रहने वाले है। वह नौवीं जाट रेजीमेंट में हवलदार के पद पर है। पिछले कुछ अरसे से असम के बरपेटा शहर में पदस्थापित है। दरअसल रविवार शाम को वे अपने कैंप में मौजूद थे।

Share This Video


Download

  
Report form