चूरू. सड़क पर घूमते समय किसी पुलिसकर्मी के जाते समय रोकना हम अखरता है।लेकिन कोरोना संकट में जरूरी है कि हम केवल बहुत महत्वपूर्ण काम होने पर ही बाहर निकले।पुलिस दिन-रात माइक, पम्पलेट, ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाकर समझाइश में लगी है, इस दौरान सख्ती भी दिखने को मिलती है।लेकिन सख्ती के साथ पुलिसकर्मी हमारी सुरक्षा का ध्यान रखे हुए है।