स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले को लेकर केंद्र ने राज्यों को लगाई फटकार

Patrika 2020-04-20

Views 77

देशभर में स्वास्थ्यकर्मियों पर हो रहे लगातार हमलों पर केंद्र सरकार ने कड़ा रूख अपनाया है। केंद्र सरकार ने राज्यों सरकारों से ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों की पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश भी दिए हैं। गृह मंत्रालय से जारी आदेश के मुताबिक राज्य सरकारें ये सुनिश्चित करें कि स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले ना हों और ना ही उन्हें किसी हिंसा का सामना करना पड़े। आपको बता दें कि पिछले दिनों इंदौर, मुरादाबाद, राजस्थान के टोंक, नसीबाद सहित देश के कई शहरों में स्वास्थ्यकर्मियों को पीटा गया। कई डॉक्टर गंभीर रूप से जख्मी भी हुए। उन पर जारी हिंसा पर गृह मंत्रालय ने सख्त कार्रवाई के निर्देश राज्य सरकारों को दिए। केंद्र सरकार ने राज्‍य सरकारों को इस संबंध में पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं। राज्यों को लिखे पत्र में हेल्‍थ वर्कर्स के खिलाफ हो रहे हमले और हिंसा पर नाराजगी का इजहार किया है। आगे से किसी भी स्वाथ्यकर्मी के साथ ऐसा होता है तो राज्य सरकारें जवाबदेह होंगी। गृह मंत्रालय के मुताबिक पूरा देश अभी कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरत पुलिस कर्मियों और हैल्थ वर्कर्स की है। यह इस समय सबसे बड़ी जिम्मेदारी देश के लिए निभा रहे हैं। ऐसे में हर एक भारतीय का फर्ज है कि इनका सम्मान करें और इनके काम में इनका साथ देे। यह कोरोना जैसे गंभीर खतरे में भी अपने घरों से निकलकर लोगों की सुरक्षा में लगे हैं। इस कारण से कई डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। कई तो कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में इन कोरोना वॉरियर्स पर हिंसा निंदनीय ही नहीं समाज के लिए शर्मनाक है।
इसी बीच आज से मॉडिफाइड लॉकडाउन शुरू हो चुका है। इस पर भी केंद्र ने कह दिया है कि राज्य सरकारें अपने स्तर पर कोई निर्णय न लें। केंद्र की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक ही कुछ छूट लागू होगी। राज्य सरकार अपने स्तर पर इससे ज्यादा छूट नहीं दे सकेगी। वहीं आम लोगों को अब भी लॉकडाउन का पालन पहले की ही तरह करना होगा। साथ ही बिना मास्क घर से बाहर दिखाई देने वालों पर अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 17,265 हो गई है। भारत में कोरोनावायरस से अब तक 543 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,553 नए मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हुई है। वहीं 2,547 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। इस बीमारी को कोरोना वारियर्स का साथ देकर ही हराया जा सकता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS