जयपुर सहित राज्य में कई जगहों पर ओलावृष्टि

Patrika 2020-04-19

Views 1

विदा होती सर्दी और होली के आने से पहले प्रदेश में मौसम का मिजाज आज अचानक बदल गया। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में ओलावृष्टि और बारिश हुई है। इससे सर्दी का असर तो बढ़ा ही साथ ही किसानों की फसल भी नष्ट हो गई। आपको बता दें कि जयपुर में गुरुवार तकरीबन सवा तीन बजे अचानक मौसम ने करवट ली और बारिश के साथ ओले गिरने लगे। जयपुर में विभिन्न क्षेत्रों में चने के आकार के ओले गिरे। ओले गिरने का सिलसिला तकरीबन चालीस मिनट तक जारी रहा। इससे शहर में कई स्थानों पर पानी भर गया जिससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। कई जगहों पर जाम लग गया। जयपुर के शाहपुरा में भी अच्छी बरसात हुई। ओलावृष्टि किसानों के लिए मुसीबत लेकर आई। इससे तैयार गेहूं,तारामीरा व सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है।

Share This Video


Download

  
Report form