शाहजहांपुर: ग्रामीणों ने घटतौली के चलते राशन न लेकर, कोटेदार के विरुद्ध थाने में दी तहरी

Bulletin 2020-04-18

Views 26

कोरोना महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया द्वारा आम जनमानस को उपलब्ध करवाए जाने वाले खाद्यान्न में कोटेदारों द्वारा जमकर घटतौली के साथ-साथ ग्रामीणों को यूनिट कटने के नाम पर गुमराह कर उनका जमकर शोषण किया जा रहा है। जिसकी वानगी जनपद के ब्लॉक जैतीपुर गढ़िया रंगीन अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर के दबंग कोटेदार द्वारा देखने को मिली। गोदाम से तौलकर कर पूरा खाद्यान्न मिलने के बावजूद ग्रामीणों को 4 kg प्रति यूनिट की दर से वितरण करने पर कुछ जागरूक ग्रामीणों ने कम राशन देने की बात कही तो कोटेदार गाली गलौज व मारपीट पर उतारू हो गया और कहने लगा कि जिसे जो करना है कर लो हम तो इतना ही राशन बाटेंगे। इस बात से क्षुब्ध होकर ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने खाद्यान्न लेने से मना कर दिया। कोटेदार के विरुद्ध स्कूल में एकत्रित होकर नारेबाजी करने लगे क्षेत्रीय मीडिया कर्मियों को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने पहुंचकर ग्रामीणों से उनकी समस्या के बारे में जानकारी की तो ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत रामपुर के मौजा पृथ्वीपुर के लोगों के साथ यहां का कोटेदार लगातार भेदभाव कर उनका शोषण कर रहा है,उक्त कोटेदार के पास जब से कोटा आया है तभी से प्रति यूनिट की दर से 4kg राशन ही उपभोक्ताओं को वितरित किया जा रहा है। जबकि गोदाम से लगातार कट्टा सहित राशन तौलकर दिया जा रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS