Madhya Pradesh : Shivraj Cabinet का गठन जल्द, Ministers की संख्या पर फंसा पेंच | वनइंडिया हिंदी

Views 2.1K

Shivraj Singh Chauhan, who became the Chief Minister for the fourth time in Madhya Pradesh, has stepped up the exercise of formation of his cabinet. The cabinet may be formed next week. But the number of ministers in the cabinet formation is getting screwed. In the crisis, state party president and organization general minister is in favor of Chota Cabinet along with Shivraj in the crisis, so that the functioning of the cabinet can run smoothly. But Jyotiraditya Scindia, who left the Congress and joined the BJP, is not ready for this ... but Lekir Scindia had met Home Minister Amit Shah on Thursday and on Friday he repeated the same thing in front of the party's national president JP Nadda. Nadda now has to decide on the number.

मध्यप्रदेश में चौथी बार मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रिमंडल के गठन की कवायद तेज कर दी है। अगले सप्ताह मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है। लेकिन मंत्रिमंडल गठन में मंत्रियों की संख्या को लेकर पेंच फंस रहा हैं। कोरोना संकटकाल में शिवराज के साथ प्रदेश पार्टी अध्यक्ष और संगठन महामंत्री छोटा मंत्रिमंडल के पक्ष में हैं , जिससे मंत्रीमंडल का कामकाज सुचारू रूप से चल सके। लेकिन कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्‍य सिंधिया इसके लिए तैयार नहीं हैं..से लेकिर सिंधिया ने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी और शुक्रवार को उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने भी यही बात फिर से दोहराई। संख्या को लेकर अब फैसला नड्डा को लेना है।

#MadhyaPradesh #ShivrajSinghChouhan

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS