Kevin Pietersen says two-time World Cup-winning skipper Mahendra Singh Dhoni is arguably the greatest captain ever.India tasted huge success under Dhoni, winning the 2007 World T20 and the 2011 World Cup at home.India also won the 2013 Champions Trophy under the Jharkhand dasher, who has not played any international cricket since India's semi final exit from the ODI World Cup last July.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा है कि दो बार बार वर्ल्ड कप जीत चुके एमएस धोनी बिना किसी बहस के अब तक के बेस्ट कप्तान हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि धौनी की महानता पर सवाल उठाना संभव नहीं है और यकीनन वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं।पीटरसन ने कहा कि धौनी पर अपेक्षाओँ का भारी बोझ था और इस बीच में जो उन्होंने हासिल किया इससे उन पर सवाल उठाना काफी मुश्किल है।
#KevinPietersen #MSDhoni #BestCaptainDhoni