Seeing the spread of coronavirus infection, all the shrines have been closed, but some people are still not ready to understand the severity of the corona crisis. On Friday, some people were arrested while performing mass prayers at a mosque on Unkala Road, Ratlam.
कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलते हुए देख सभी धर्मस्थलों को बंद किया जा चुका है, लेकिन कुछ लोग अभी भी कोरोना संकट की गंभीरता को समझने को तैयार नहीं है. शुक्रवार को रतलाम के उंकाला रोड स्थित एक मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा करते कुछ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.
#Coronavirus #IndiaLockdwon #Ratlam