महामंदिर तीसरी पोल के बाहर वार्ड संख्या-59 स्थित राशन की दुकान पर कई स्थानीय लोग राशन सामग्री लेने उमड़ पड़े। ये लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) में चयनित नहीं थे। करीब 50 से 60 लोग बगैर सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना के राशन की दुकान के बाहर इकठ्ठा होकर हंगामा करने लगे और गेहूं की मांग करने लगे।