कुद्स फोर्स के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान और अमरीका के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है.अमरीकी चेतावनी के बावजूद ईरान ने एक बार फिर इराक स्थित अमेरिकी एयरबेस को निशाना बनाते हुए दो दर्जन से अधिक मिसाइलें दागी हैं.ईरान की ओर से किए गए इस हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया गया है.वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह सुबह साढ़े5बजे आसमान से मिसाइलें गिर रही हैं और जमीन पर गिरते ही धमाका हो रहा है.