तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस, स्वास्थ्य विभाग ने बुलाई बैठक, देशभर में अलर्ट जारी

Patrika 2020-04-18

Views 15

चीन में फैले जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर भारत में भी अलर्ट जारी है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर उनके प्रधान सचिव ने इस उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि बैठक के दौरान अधिकारियों ने उन्हें पिछले दिनों इस मामले में हुई प्रगति,वायरस को फैलने से रोकने की तैयारियों और उससे निपटने के लिए किए गए उपायों की जानकारी दी। आपको बता दे देश में कोरोना वायरस के4संदिग्ध मामले सामने आए थे। हालांकि उनके नमूनों की जांच के बाद किसी भी मामले में मरीज को इस वायरस से पीड़ित नहीं पाया गया। भारत में चीन अमरिका से आने वाले यात्रियों की थर्मल जांच की जा रही है । आपको बता दे चीन के वुहान प्रांत से जिस जानलेवा और बेहद खतरनाक कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी उसने एशियाई देशों के साथ-साथ अब अमरिका और यूरोप तक के लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। सिर्फ चीन की बात करें तो कोरोना वायरस की वजह से फैलने वाली निमोनिया जैसी बीमारी की वजह से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है और1000से ज्यादा मरीज इस वायरस की वजह से संक्रमित हैं। चीन के तो13शहरों में एक तरह से शटडाउन की स्थिति है। इन13शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद कर दिया गया है और करोड़ों लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है। कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते खौफ को देखते हुए भारत में भी सतर्कता पूरी तरह से बढ़ा दी गई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS