आखिर चीन से सीधे असम कैसे पहुंचे 50 हजार पीपीई किट?

Patrika 2020-04-17

Views 31

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में 12759 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 420 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच संक्रमितों का इलाज कर रहे डॉक्टर और स्वाथ्य कर्मियों के भी संक्रमित होने की खबरें लगातार आ रही है। देश में पीपीई किट की कमी के चलते डॉक्टर इस संक्रमण से बचाव नहीं कर पा रहे। कई दिनों से चर्चा थी कि भारत ने चीन से पीपीई किट मंगाए हैं। देश के सभी राज्यों की ओर से पीपीई किट की डिमांड लगातार आती रही। इसी बीच असम ने अपने डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए 50 हजार पीपीई किट चीन से मंगवा लिए हैं। बुधवार को ये पीपीई किट चीन से सीधे असम पहुंचाए गए। चीन से एक कार्गो विमान 50 हजार PPE किट्स लेकर बुधवार रात गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचा। यहां के स्वाथ्यमंत्री हेमंत बिस्वा ने इस कार्गो विमान को रिसीव किया। वे पीपीई किट लेकर पहुंचे विमान के एयरपोर्ट पर उतरते समय खुद वहां मौजूद थे। विमान के सामने अपनी तस्वीर के साथ उन्होंने ट्वीट भी किया कि 50 हजार पीपीई किट और पहुंच चुके हैं। इस तरह असम के पास डेढ़ लाख पीपीई किट का स्टॉक हो गया है। जबकि इस राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अन्य राज्यों की तुलना में अभी कम है। अब तक यहां 34 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें से दो की मौत हो चुकी है। इन लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए असम अकेला राज्य हैं, जिसके पास स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या की तुलना में कई गुना पीपीई किट हैं, जबकि देश के बाकी राज्य इन किट की कमी से जूझ रहे हैं। अपने स्वास्थ्यकर्मियों को पीपीई किट पर्याप्त उपलब्ध कराने का उनके पास कोई उपाय नहीं है। महाराष्ट्र और एमपी में देश के सबसे ज्यादा मरीज हैं, इसके बाद भी इन राज्यों के पास असम जितने भी पीपीई किट नहीं है। सभी राज्य इन सुविधाओं के लिए केंद्र पर आश्रित हैं। अब सवाल यह भी उठ रहे हैं कि चीन से मंगाए जा रहे स्वास्थ्य सुरक्षा उपकरण जब भारत नहीं पहुंचे थे, उससे पहले असम के लिए खेप अलग से पहुंच गई। इस बारे में असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा का कहना है कि उनकी राज्य सरकार ने अपने स्तर पर चीन की कम्पनी से ये किट मंगवाई है। इसके लिए केंद्र सरकार से सहमति ली गई, वहीं एयपोर्ट अथोरिटी की फॉर्मेलिटी भी पूरी की गई। हालांकि इस पूरी प्रक्रिया में इतनी फॉर्मेलिटी है कि राज्य इसमें नहीं पड़ते और केंद्र पर आश्रित रहते हैं। कुछ हमारी राज्य सरकार की भी मेहनत रही कि राज्य को पीपीई किट मिल गए। उन्होंने कहा कि चीन से 50 हजार किट्स आने के बाद हमें थोड़ी राहत मिली है क्योंकि अभी तक हम बेहद कम संख्या में किट्स खरीद पाए थे। हम जल्द ही सभी किट्स स्वास्थ्यकर्मियों तक पहुंचाएंगे। राज्य में कोरोना के मामले सामने आने से पहले तक असम में महज 10 PPE किट थे। आपको बता दें कि असम में पहुंगे इस कार्गो विमान के बाद गुरुवार रात दिल्ली एयरपोर्ट पर भी चीन का कार्गो विमान पहुंचा और भारत को चीन ने 6,50,000 टेस्ट किट भेज दिए हैं। इनमें से 5,50,000 रेपिड टेस्ट किट हैं, हालांकि पीपीई किट का इंतजार अभी भी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS