Soldier martyr of Rajasthan -गोली लगाने के बाद भी नहीं रुकी राजस्थान के लाल Ajit Singh की दहाड़

Patrika 2020-04-17

Views 2

Alwar Martyr Ajeet Singh Funeral :नक्सलियों से लड़ते हुए अपनी जान न्यौछावर करने वाले अलवर के गंडाला निवासी अजीत सिंह यादव की बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतयेष्टि की गई। अजीत सिंह छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए।10फरवरी को नक्सलियों और सीआरपीएफ की कोबरा टीम के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान अजीत सिंह सीने में गोली लगने से घायल हो गए। आठ दिन जिंदगी और मौत के बीच लड़ते हुए वेे18फरवरी को शहीद हो गए। बुधवार को उनका पार्थिव देह उनके गांव में लाया गया,जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

Share This Video


Download

  
Report form