Indian off-spinner Harbhajan Singh has recently countered his former teammate and good friend Yuvraj Singh's comments where the latter had said that current Indian team lacks role models. Harbhajan Singh said every team has a different culture and added that these are different times. Harbhajan Singh further said that he didn't know the context in which Yuvraj Singh made those comments and added that he never felt anything like that when he was playing till 2016.
कुछ दिन युवराज सिंह ने टीम इंडिया को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. रोहित शर्मा के साथ लाइव चैट के दौरान युवराज सिंह ने कहा था कि मौजूदा क्रिकेट टीम में युवा खिलाड़ी अनुशासित नहीं हैं. सीनियर खिलाड़ियों से कैसे बात करनी चाहिए? या उन्हें क्या कहना चाहिए ? ये आज के युवा क्रिकेटर नहीं करते हैं. टीम में कोई रोल मॉडल ही नहीं है. अब युवराज सिंह के इस बयान पर हरभजन सिंह ने पलटवार किया है. और युवी के उलट जवाब दिया है. भज्जी ने कहा है कि मुझे नहीं पता युवी ने किस संदर्भ में ये बात कही है. पर मुझे नहीं लगता है कि ऐसा कुछ है. दरअसल, युवराज सिंह ने टीम इंडिया के मौजूदा ओपनर और सीमित ओवर प्रारूप के उपकप्तान रोहित शर्मा से लाइव चैट की थी.
#HarbhajanSingh #YuvrajSingh #TeamIndia