India में Corona संक्रमण, आंकड़ा 12000 के पार, करीब 1500 मरीज ठीक हुए

Webdunia 2020-04-16

Views 14

देश में गुरुवार को कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 414 हो गई और मामलों की संख्या बढ़कर 12,380 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने हालांकि, बताया कि कोविड-19 के 10,477 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है, जबकि 1,488 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है और एक विदेशी नागरिक अपने देश चला गया है। कुल मामलों में 76 विदेशी नागरिक शामिल हैं।

मंत्रालय के मुताबिक, बुधवार शाम से 22 मौतें हुई हैं। इनमें से महाराष्ट्र में 9, आंध्र प्रदेश में 6, गुजरात में 3, दिल्ली और तमिलनाडु में 2-2 और कर्नाटक में 1 मौत हुई है। अब तक कुल 414 मौतों में से, सबसे ज्यादा 187 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, इसके बाद मध्य प्रदेश में 53, गुजरात में 33, दिल्ली में 32 पर और तेलंगाना में 18 मौतें हुई हैं।

तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 14-14 लोगों के मारे जाने की सूचना है। पंजाब में 13 मौतें हुई हैं जबकि कर्नाटक में 12 मौतें हुई हैं और उत्तर प्रदेश में 11 मौतें हुई हैं। पश्चिम बंगाल में सात मौतें दर्ज की गई हैं। जम्मू-कश्मीर में 4 लोगों की जान चली गई है जबकि केरल, हरियाणा और राजस्थान में 3-3 मौतें हुई हैं। झारखंड में 2 मौतें हुई हैं। मेघालय, बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS