Chennai Super Kings team owners have donated rupees one crore to the Tamil Nadu Chief Minister's coronavirus relief fund. The home team is owned by the India Cements company has Mahendra Singh Dhoni as captain and many former Indian cricketers are a part of the team including Harbhajan Singh, Suresh Raina and Kedhar Jhadav.
कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई लड़ रहे देश और राज्य की मदद करने के लिए लोग आगे आ रहे हैं। इस बार महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली आइपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ा योगदान कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दिया है। आइपीएल फ्रेंचाइजी सीएसके ने तमिलनाडु सरकार के राहत कोष में बड़ी रकम जमा कराने का फैसला किया है। इसके अलावा इंडिया सीमेंट्स ने भी बड़ी रकम दान में दी है।
#ChennaiSuperKings #MSDhoni #Coronarelieffund