Mumbai Lockdown: Bandra Station पर Lockdown तोड़ इकट्ठा हुई हजारों की भीड़, घर जाने की मांग

Patrika 2020-04-15

Views 18

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषणा करने के बाद हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर मुंबई के बांद्रा इलाके में सड़क जमा हो गए। मजदूरों ने मांग की है कि उन्हें उनके मूल स्थानों को जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की जाए।
#Coronavirus #Mumbai #PoliceLathicharged
वह सभी प्रवासी मजदूर दिहाड़ी मजदूर हैं और कोरोना वायरस यानी कोविड 16 के प्रसार को रोकने के लिए पिछले महीने लॉकडाउन लागू होने के बाद से दिहाड़ी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। इसके कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
#COVID19 #lockdown2 #Bandra
लॉकडाउन में जैसे ही लोगों के इकटठा होने की जानकारी पुलिस को मिली। मुंबई पुलिस के हाथपांव फूल गए। पहले तो अधिकारियों ने मौके पर जाकर मजदूरों को समझाया लेकिन बात बनती नहीं दिखाई दी। इस दौरान भीड़ में कुछ लोग हिंसक हो गए और फिर पुलिस को अंत में लाठीचार्ज करके ही लोगों को तितर बितर करना पड़ा।
#Bandra #Mumbai #Lockdown
इस घटना पर मुंबई पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी डीसीपी प्रणय अशोक ने कहा कि शाम 4 बजे बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास लगभग 1500 लोग इकट्ठा हुए। उनमें से ज्यादातर बाहर से आए प्रवासी मजदूर थे। वे लॉकडाउन बढ़ने से दुखी थे और अपने घरों को वापस जाना चाहते थे। उन्होंने प्रशासन के आगे अपनी मांग रखी।
#UddhavResign #MahaViolation #Bandrarailwaystation
स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जाकर उनसे बात की और समझाने की कोशिश की। इसी दौरान भीड़ का एक हिस्सा हिंसक हो गया इसलिए उन्हें नियंत्रित करने के लिए हल्के बल का इस्तेमाल करना पड़ा। भीड़ को तितर-बितर किया गया। पुलिस तैनात कर दी गई है। फिलहाल स्थिति बेहतर और सामान्य है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS