कोरोना वायरस (Corona Virus) से अमरीका (America) में हो रही मौतें से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) बेहद चिंतित हैं। वे कई कोशिशों के बावजूद भी अमरीका कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण (Infection) और उससे होने वाली मौतों की कड़ी को तोड़ नहीं पा रहा. इसी बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी की ओर से विश्व स्वास्थ्य संगठन को दिए जाने वाली फंडिंग पर रोक लगा दी है।
#CoronavirusOutbreak #America #COVID-19
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने अपने प्रशासन को विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO का फंड बंद करने का निर्देश दिया है. ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने से रोकने में WHO बुनियादी काम करने में भी नाकाम रहा है. ट्रंप का आरोप है कि जब चीन से कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत हुई तो संयुक्त राष्ट्र का यह संगठन इसे संभालने में नाकाम रहा और असली तस्वीर छुपाता रहा.
#coronavirus #america #china
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की जवाबदेही तय की जानी चाहिए. WHO की फंडिंग रोकन से पहले ट्रंप ने उसे चीन परस्त बताया था. बता दें कि कोरोना ने अमेरिका को बुरी तरह से प्रभावित किया है. अमेरिका में अब तक कोरोना से 26,047 लोगों की मौत हो चुकी है और 613,886 लोग संक्रमित हुए हैं. अमेरिका के हालातों को देखते हुए राष्ट्रपति ट्रंप की आलोचना हो रही है कि उन्होंने देश के भीतर इस महामारी को रोकने में ठीक से काम नहीं किया.