मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मजदूरों की भारी भीड़ इकट्ठा होने से मचे हड़कंप से वह खतरा बढ़ गया है। दरअसल ये सभी मजदूर घर जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे थे। स्टेशन पर उमड़े मजदूरों के सैलाब को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया।
इस मुद्दे पर कांग्रेस ने अब अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए बताया है की 14 अप्रैल को बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भीड़ के इखट्टा होने का कारण रेलवे की लापरवाही थी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण और बाला साहेब थोराट ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये ये बताया की साउथ सेंट्रल रेलवे की तरफ से 13 तारीख को एक नोटिफिकेशन जारी किया जिसमें ये लिखा था की रेलवे की ऑनलाइन बुकिंग जारी रखी जाए और यही मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों में अफवाह फैली।
साथ में कांग्रेस पार्टी ने इस रेलवे की लापरवाही की वजह से हुए मामले की जांच की मांग की। देखिये पूरी रिपोर्ट हमारे सहयोगी अजय झा के साथ...