Coronavirus Impact: चीन से निकलने की तैयारी में iPhone बनाने वाली कंपनी Apple, भारत पर जमीं नजरें!

Views 3

coronavirus-impact-iphone-maker-company-wants-to-shift-its-half-capacity-out-of-china

वॉशिंगटन। अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर की वजह से पहले ही अमेरिकी कंपनियों को खासा नुकसान झेलना पड़ा था। अब कोरोना वायरस ने इस समस्‍या को उनके लिए और बड़ा कर दिया है। आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्‍पल के मैन्‍यूफैक्‍चरिंग पार्टनर विस्‍ट्रॉन कॉर्प ने इस महामारी के बाद बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने तय किया है कि वह अपनी आधी क्षमता को एक साल के अंदर चीन से बाहर भारत जैसे देशों में स्‍थापित करेगी। चीन वह देश है जहां से पूरे एशिया के लिए आईफोन तैयार होते हें। ब्‍लूमबर्ग की तरफ से पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS