भारत रतन संविधान के रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 129 वीं जयंती मनाई गई। भाजपाइयों ने कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन कर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर भावभीनी श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि अर्पित की। मंगलवार को मोहल्ला आलकला में प्रदेश मंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा मंत्री भाजपा दीपक चंद्रा के आवास पर भारत रत्न, संविधान के रचियता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 129 वीं जयंती मनाई गई। आधुनिक भारत के निर्माता तथा समाज में कुरीतियों को दूर कर सभी वर्गों को समान अधिकार दिलाने हेतु अपने संपूर्ण जीवन को न्योछावर करने वाले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में भारत में चल रही महामारी कोरोना से बचाव हेतु लॉक डाउन की परिस्थिति से जूझ रहे गरीब लोगों को खाद्य सामग्री की किट एवं नगर पालिका कैराना के सफाई कर्मचारियों को हैंड सैनिटाइजर मास्क और फल वितरित किए गए। कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव हेतु सभी सुरक्षा मानकों को मद्देनजर रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, सफाई एवं मास्क आदि का विशेष ध्यान रखा गया। इस दौरान नगर अध्यक्ष भाजपा शक्ति सिंघल एडवोकेट, दीपक चंद्रा जिला महामंत्री भाजपा अनुसूचित मोर्चा शामली, मनोज वाल्मीकि मनोनीत सभासद नगर पालिका कैराना एवं आशु वाल्मीकि आदि रहे।