लॉकडाउन में महिलाओं के लिए एक दूसरी समस्या भी खड़ी हो गई है। वो महिलाएं जो दिहाड़ी पर काम करती हैं और बंदी के कारण काम ठप्प है और पैसे नहीं होने के कारण उन्हें सैनिटरी नैपकिन की कमियों से जूझना पड़ रहा है। संगम विहार की विभा बताती हैं कि यहां पर कुछ भी मिल नहीं पा रहा है। न ही खाना और न ही कोई ज़रूरत की चीज़ें।
दुकानदारों का कहना है कि मार्केट में मांग होने के बावजूद सैनिटरी नैपकिव की सप्लाई में कमी आई है। देखिए गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा की ये रिपोर्ट।