The Health Ministry presented the complete information about the Corona case and preparations that came out in the last 24 hours in a press conference. Love Aggarwal, joint secretary in the Ministry of Health and Family Welfare, said that so far the number of corona infected has reached 10,363. While 339 people have lost their lives.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना केस और तैयारियों की पूरी जानकारी पेश की. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,363 पहुंच गई है. जबकि 339 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.