Amidst the corona virus epidemic, the World Health Organization (WHO) has welcomed Prime Minister Narendra Modi's announcement to extend the lockdown in India to 3 May. Dr. Poonam Khetarpal Singh, Regional Director of WHO said, "The World Health Organization appreciates the timely steps taken by India for prevention of COVID-19. It is too early to talk about its consequences, but coronavirus patients Six-week nationwide lockdown to identify, isolate and trace people exposed to them, as well as effectively establish social distancing Would be very helpful. "
कोरोना वायरस की महामारी के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ाए जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान का स्वागत किया है. WHO की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा, "विश्व स्वास्थ्य संगठन COVID-19 की रोकथाम के लिए भारत द्वारा समय पर उठाए गए सख्त कदमों की सराहना करता है.अभी इसके नतीजों के बारे में बात करना जल्दबाज़ी होगी, लेकिन कोरोनावायरस के मरीज़ों की पहचान, आइसोलेशन तथा उनके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने के साथ-साथ प्रभावी ढंग से सोशल डिस्टेंसिंग कायम करने में छह सप्ताह का देशव्यापी लॉकडाउन काफी मददगार होगा.'
#Lockdown2.0 #PMModi #Coronavirus