first-death-due-to-coronavirus-reported-in-kanpur
कानपुर। औद्योगिक नगरी कानपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण से पहली मौत हो गई है। बता दें, हैलट अस्पताल के कोविड-19 आईसीयू में भर्ती युवक की सोमवार शाम मौत हो गई थी। मंगलवार को लखनऊ से आई रिपोर्ट में युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस बात का खुलासा हैलट के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक प्रो.आरके मौर्या ने किया है। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह एसजीपीजीआई ने युवक के कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट दी है, वो पॉजिटिव आई है।