कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में अपनी दहशत फैला रखी है। इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है। भारत में इस वायरस से अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र ने इस संबंध में एक वीडियो पोस्ट किया है और लोगों की खास सलाह दी है। धर्मेंद्र इस वीडियो में काफी दुखी नजर आ रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। धर्मेंद्र कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों से काफी दुखी है और उन्होंने वीडियो में इसी का जिक्र किया है। धर्मेंद्र ने वीडियो में कहा कि आज इंसान अपने गुनाहों की सजा पा रहा है दोस्तों, ये कोरोना हमारे बुरे कर्मों का फल है। इंसानियत से मोहब्बत की होती तो ये घड़ी कभी नहीं आती है। आज मैं काफी दुखी हूं अपने लिए, बच्चों के लिए, आपके लिए और दुनिया के लिए। अभी भी इससे सबक ले लो और इंसानियत के लिए एक हो जाओ।