Coronavirus Lockdown2। अब 3 May तक होगा लॉकडाउन, PM Modi ने देश से मांगे 7 वचन। Address to Nation

Patrika 2020-04-14

Views 10

पीएम मोदी ने लॉकडाउन - 2 की घोषणा कर दी है। पीएम ने कहा है पूरे देश में अब लॉकडाउन 3 मई का बढ़ा दिया गया है - साथ ही पीएम ने यह भी कहा कि नया लॉकडाउन 3 मई तक रहेगा और अब ये अधिक कठोरता से पालन करना होगा। पीएम ने कहा कि सारे राज्यों की यही मांग थी - और देश से भी यही संदेश मिल रहा था। साथ ही पीएम ने कहा कि वे पूरे देश से प्रतिबद्धताएं चाहते हैं - इस तरह सात बातों में पीएम मोदी ने देश का साथ मांगा है।
पीएम ने कहा कि जब हमारे यहां कोरोना के सिर्फ 550 केस थे, तभी भारत ने 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन का एक बड़ा कदम उठा लिया था। भारत ने समस्या बढ़ने का इंतजार नहीं किया, बल्कि जैसे ही समस्या दिखी उसे तेजी से फैसले लेकर उसी समय रोकने का प्रयास किया। आपको बता दें कि पूरा देश इस संबोधन का इंतजार कर रहा था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS