madhya-pradesh/poster-of-corona-patient-home-for-sold-in-shivpuri-madhya-pradesh
शिवपुरी। दुनियाभर में कोरोना कहर बरपा रहा है। भारत में भी 9 हजार 152 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। 857 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं। कोरोना को मात देने वाले मरीजों का अस्पताल स्टाफ, परिजन व पड़ोसी कहीं ताली बजाकर तो कहीं फूल बरसाकर स्वागत भी कर रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के शिवपुरी से हर किसी को चौंका देने वाली खबर आई है। यहां पर कोरोना वायरस के सबसे पहले मरीज को अपना घर बेचने का पोस्टर लगाना पड़ा है।