जयपुर। लॉक डाउन के बीच जरूरतमंदों के लिए सूखा राशन उपलब्ध कराने में प्रशासन जद्दोजहद कर रहा हैं, वहीं राजधानी के बीच ऐसा गांव ऐसा भी है जहां सरकारी मदद की जरूरत नहीं है। गांव के 500 घरों ने जरूरतमंद 80 घरों को गोद लिया है। इन घरों में मिलकर सूखा राशन उपलब्ध कराया जा रहा हैं। बात कर रहे हैं वैशाली नगर के प्रेमपुरा गांव की।