जयपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका से लागू हुए लॉक डाउन में अब शहर के श्मशान घाटों में सप्लाई हो रही लक ड़ियों और अन्य सामान पर भी असर दिखाई देने लगा है। शहर के अधिकांश श्मशान घाटों पर लकड़ियों का स्टॉक कम होने पर अंतिम संस्कार भी प्रभावित होने की आशंका है। चौमूं,लालसोट, बस्सी समेत आस पास के कस्बों से शहर के श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियों का स्टॉक सप्लाई होता है लेकिन लॉक डाउन में सप्लाई वाले वाहनों का पास नहीं बनने और वाहनों में लकड़ियां भरने के लिए श्रमिक उपलब्ध नहीं होने से सप्लाई भी थमती नजर आ रही है।