पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने सात हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। भारत में भी इस वायरस से मौत का सिलसिला शुरू हो गया है। महाराष्ट्र सबसे ज्यादा पीड़ित है। जिस तरह से हर दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जागरूकता की अपील की जा रही है। भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से लोगों को रोका जा रहा है। हैंड शेक की जगह नमस्ते की अपील की जा रही है। हर जगह अब लोग मास्क पहने हुए दिखाई देने लगे हैं। लोग मनमाने दामों में मास्क खरीद रहे हैं। लेकिन बिना जाने की उन्हें मास्क का इस्तेमाल कैसे करना है और कब और कहां करना है। अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या हर किसी को मास्क पहनना जरूरी है। बड़ी उहापोह की स्थिति चल रही है। इसी को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक जानकारी मास्क को लेकर साझा की है और बताने की कोशिश की है कि लोग पैनिक न करें और मास्क किन लोगों की यूज करना है और कैसे यूज करना है। यहां हम आपसे वही जानकारी साझा करेंगे।