Coronavirus Nizamuddin Delhi Update : Delhi में Nizamuddin के Markaz बड़ा खुलासा, नहीं मरता कोरोना ?

Patrika 2020-04-15

Views 1

कोरोना वायरस न कोई जिंदा जीव और न ही यह मरता है.. जी हां इस बात का खुलासा एक रिसर्च में किया गया है। जॉन होपकिंस यूनिवर्सिटी ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कुछ अहम तथ्य साझा किए हैं। यह वायरस कोई जिंदा जीव नहीं है, लेकिन एक प्रोटीन मॉलीक्यूल (डीएनए) है। यह लिपिड (फैट या वसा) की परत से घिरा होता है। यह जब आंख या नाक या बुक्कल म्यूकोसा (एक तरह का मुख कैंसर) की सेल्स द्वारा सोखा जाता है तो इनके जेनेटिक कोड को बदल देता है। यह इन्हें आक्रामक और मल्टीप्लायर सेल्स में तब्दील कर देता है। इनमें कोरोना वायरस के बारे में अहम जानकारियां हैं और इससे बचने के उपाय भी हैं। साथ ही यह भी बताया गया है कि क्या नहीं करना चाहिए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS