प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने में कांग्रेस शासित राजस्थान देश में तीसरे नंबर पर हैं। राजस्थान के किसानों को अब तक ३०४६ करोड़ रुपए मिले हैं , जबकि इस योजना के तहत सबसे ज्यादा 11.680 करोड़ रुपए योगी आदित्यनाथ के राज्य यूपी के किसानों को मिले हैं। बीजेपी शासित गुजरात 3245 करोड़ रुपए के साथ दूसरे स्थान पर है। लोकसभा में सांसद संतोष सिंह एवं संतोष पांडे के सवाल के लिखित जवाब में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यह जानकारी दी है।