नागौर मामले पर राहुल गांधी के एक ट्वीट ने बिगाड़ दिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बजट

Patrika 2020-04-16

Views 12

नागौर के पांचौड़ी थाना इलाके के करणु गांव में गुजरे रविवार को दलित युवक के साथ एक बाइक एजेंसी में मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट ने राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ा दी है। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने सात आरोपियों को पकड़ लिया है, लेकिन दलित से मारपीट के नाम पर कई संगठन और समाज धरना प्रदर्शन करने में जुट गए है। अभी तक भी ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर दोनों युवकों के साथ इस तरह अमानवीय मारपीट की वजह क्या रही। दरअसल गुस्सा इस बात का है कि पिटने वाले युवकों में से एक के साथ उसके गुप्तांगों में पेट्रोल डालने की घटना ने लोगों को झकझोर कर के रख दिया है। दलित समाज से जुड़े संगठनों ने आज नागौर कलेक्ट्रेट स्थित नेहरू पार्क पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं नागौर एसपी डॉ. विकास पाठक से दलित समाज का एक डेलिगेशन मिला और इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की, जिस पर एसपी ने दलित समाज को यह जानकारी दी है कि अब तक इस मामले में शामिल 7 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं अन्य आरोपियों को पुलिस वीडियो के जरिए चिन्हित कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है,

Share This Video


Download

  
Report form