देशभर में आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण दिखाई दिया । विश्व के अलग-अलग देशों में ये अलग-अलग समयावधि में दिखाई दिया । राजधानी जयपुर में ये ग्रहण सुबह करीब 8.15 बजे शुरू हुआ जो 10 बजकर 57 मिनट तक दिखाई दिया ।जयपुर स्थित बिड़ला तारा घर के सहायक निदेशक संदीप भट्टाचार्य ने बताया राजधानी जयपुर में इसका असर 2 घंटे से अधिक रहा । उन्होने बताया इस तरह का संयोग करीब 296 वर्ष पहले बना था। जिसके बाद अब जाकर यह योग वापस लौटा है । उनका कहना था ये सूर्य ग्रहण आग की अंगूठी की तरह नजर आया इसलिए इसे ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया गया । उनका कहना था इस ग्रहण में सिर्फ सूरज का मध्य भाग ही छाया के क्षेत्र में आता है जबकि सूर्य के बाहर का क्षेत्र प्रकाशित रहता है।