बाड़मेर. ग्रामीण थाना क्षेत्र के तिरसिंगड़ी निवासी एक युवक के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला गरमा गया है। यहां पीडि़त पक्ष की ओर से आरोप लगाया है कि आरोपियों ने मारपीट के बाद गुप्तांग में लोहे का सरिया डाल दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर एक सहयोगी को दस्तयाब किया है। इधर, पीडि़त अभी पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुआ है। ग्रामीण थाना पुलिस के अनुसार तिरसिंगड़ी निवासी युवक ने मामला दर्ज करवाया कि उसके भाई के साथ गत 29 जनवरी को आरोपी मोतीसिंह, भरतसिंह व हिंगलाज ने मारपीट कर गुप्तांग में सरिया डाल दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर 19 फरवरी को वायरल हुआ। पीडि़त की रिपोर्ट पर ग्रामीण थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य आरोपी मोतीसिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले को लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मुख्य आरोपी के सहयोगी को दस्तयाब किया। उसे पूछताछ की जा रही है। अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में अलग-अलग टीमें जुटी है।