इन दिनों कोरोना वायरस चीन सहित पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। इस वायरस की वजह से बड़ी संख्या में लोग असमय ही मौत के मुंह में जा रहे हैं। हालात ऐसे हैं जितनी सजगता बरती जा रही है उतना ही जानलेवा कोरोना वॉयरस फैलता ही जा रहा है। चीन में डेढ़ हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों की संख्या में इस रोग से ग्रसित हैं। अब एक जानकारी सामने आई है, जिसमें कोरोना वायरस के फैलाव में एक व्यवसायी को भी चिंहित किया गया है।