In view of the difficulties of elderly and lonely women in this difficult phase of lockdown, a new initiative has been taken in Delhi Police's Dwarka district. Under this, now elderly and lonely women will be able to use a cab in emergency. Such people will get this facility for free. This service has been started by Delhi Police and Mahendra Logistics exclusively for Dwarka.
लॉकडाउन के इस कठिन दौर में बुजुर्गों और अकेली रह रही महिलाओं की परेशानियों को देखते हुए दिल्ली पुलिस के द्वारका जिले में एक नई पहल की गई है। इसके तहत अब बुजुर्ग और अकेली महिलाएं इमर्जेंसी में एक कैब का प्रयोग कर सकेंगी। ऐसे लोगों को यह सुविधा फ्री में मिलेगी। ये सर्विस दिल्ली पुलिस और महेंद्रा लॉजिस्टिक ने खास तौर से द्वारका के लिए शुरू की है।
#Coronavirus #Lockdown #DelhiPoliceCabService