Doctors lifestyle who treating virus patients in isolation ward. In his address to the nation regarding virus, PM Narendra Modi has made a special appeal to the countrymen. PM Modi said that in the midst of your efforts, on March 22 on the day of Janata-curfew, I want another cooperation from you.
वायरस के खिलाफ पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। इसमें सबसे अहम किरदार स्वास्थ्यकर्मी निभा रहे हैं। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के मरीजों में जुटे मेडिकल स्टाफ का आभार करने को लोगों से थाली और ताली बजाने को कहा। जिस पर देशवासियों ने बड़े ही शानदार तरीके से डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का आभार व्यक्त किया। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में जुटे ये स्वास्थ्यकर्मी 6 घंटे की ड्यूटीके दौरान टॉयलेट तक करने नहीं जा सकते। इतना नहीं, इस बीच ये लोग कुछ खा-पी भी नहीं सकते।
#doctors #Lifestyle #Lockdown