Zoa Morani gives Health update on COVID-19 on Instagram Live with Varun Dhawan. Zoa Morani who was tested positive for the novel coronavirus a few days ago hopes to return home from hospital in a day or two. In an Instagram live with Varun Dhawan on Saturday evening the actress said that she was feeling good.
प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी जोआ मोरानी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट हो गई थीं. उनका टेस्ट कुछ दिन पहले ही किया गया था. शनिवार को एक्टर वरुण धवन संग इंस्टाग्राम लाइव चैट पर उन्होंने अपनी तबीयत के बारे में काफी कुछ बताया.वरुण धवन संग इंस्टाग्राम लाइव चैट पर जोआ मोरानी ने बताया कि उनका इलाज कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा है.
#ZoaMorani #VarunDhawan #ZoaMoraniCovid-19