शामली: पुलिसकर्मियों व सफाई कर्मियों को फूल माला पहनाकर की पुष्प वर्षा

Bulletin 2020-04-12

Views 13

जनपद शामली में आज रविवार को पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी शामली, अपर पुलिस अधीक्षक शामली एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, जनपद के मोहल्ला तिमरसा में भ्रमण पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकारी शामली एवं स्थानीय पुलिस तथा इस क्षेत्र के सफाई कर्मियों को मौहल्ले के जिम्मेदार लोगों द्वारा पुष्पमाला भेंट की गई तथा लोगों ने अपने घरों की छतों से पुलिस और सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा की। लोगों का कहना है कि इस कठिन समय में जब सभी लोग अपने अपने घरों में सुरक्षित हैं, पुलिस द्वारा लगातार दिन रात सड़कों पर मोर्चा संभाला जा रहा है तथा सफाई कर्मियों की मौहल्ले में ऐसे समय पर सफाई व्यवस्था किया जाना प्रशंसनीय एवं वंदनीय कार्य है। मौहल्ले के लोगों ने मालाओं को भेंट करने एवं पुष्प बरसाने से पूर्व उन्हे सेनिटाइज भी किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा खुद सफाई कर्मियों तथा ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों के मनोबल को ऊंचा रखने के लिए उनके गले में माला पहना कर उनके द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया तथा उन्हें मास्क व सैनिटाइज़र भेंट कर उनकी कुशलता जानी। लॉकडाउन का पालन करते हुए लोगों द्वारा अपने अपने घर की छतों से पुलिस तथा सफाईकर्मियों पर पुष्पवर्षा की गई। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS