उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना सजेती थानाक्षेत्र के अंतर्गत जहरीली शराब पीने से रविवार की सुबह आठ लोगों की तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में इन सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां दो लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार थाना सजेती के गांव मवई भच्छन के रहने वाला ट्रक ड्राइवर अनूप सचान शराब लेकर आया था।देर रात को अनूप ने अपने साथी पुत्तन, लाल जी विश्वकर्मा, विवेक विश्वकर्मा, प्रिंस, अंकित सचान, रमन सचान व ग्राम प्रधान रणधीर सिंह ने शराब पी। और थोड़ी देर बाद इन सबकी तबियत बिगडऩे लगी तो परिजन गांव के डॉक्टर के पास गए और बाद में घाटमपुर में भर्ती कराया। हालत बिगडऩे पर रविवार की सुबह सभी को गंभीर हालत में कानपुर हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने अनूप और अंकित सचान को मृत घोषित कर दिया और अन्य सभी का इलाज चल रहा है।