#coronavirusड्रोन कैमरे से शहर पर नजर, चूरू में एक और कोरोना पॉजिटिव

TezRaftar 2020-04-11

Views 27

आशंकाओं के बादल तले जी रहे चूरूवासियों के लिए राहत वाली खबर है। हुआ यूं कि 30 मार्च की रात निजामुद्दीन से लौटे तबलीगी जमात के 17 लोगों में से पहली ही रिपोर्ट में सात लोगों के पॉजिटिव मिलने के बाद चूरूवासी पूरी तरह से आशंकाओं से घिर गए थे। तीन अलग-अलग चरणों में तबलीगी जमात के दो अलग-अलग समूहों के 17 लोगों में से 10 के पॉजिटिव मिलने के बाद शनिवार को मिली रिपोर्ट में पांच जमातियों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है। सरदारशहर और हरियाणा निवासी पांच जमातियों की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ चुकी है। वहीं सालासर के भांगीवाद क्षेत्र की एक महिला की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ चुकी है। इसे मिला कर अब तक जिन 11 लोग चूरू जिले में कोरोना संक्रमित मिले थे, वे सभी अब कोरोना मुक्त हो चुके हैं। आरसीएचओ डॉ. सुनील जांदू ने बताया कि खुशी की बात है कि चूरू के कोरोना संक्रमित सभी 11 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव है। लेकिन अब भी एहतियात बरतने की जरूरत है। कुछ दिन और चूरू के लिए अहम हैं। कोरोना ओपीडी पर निगाह रखी जा रही है, साथ ही सभी मेडिकल स्टोरों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से संदेश भेज कर ताकीद किया, कि अगर उनके यहां से कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले मरीजों की रिहाइश वाले इलाकों से दवाई लेकर जाता है, तो उसकी खबर तुरंत मेडिकल टीम दें, ताकि उसकी सैंपलिंग कराई जा सके। अगर कोरोना संक्रमण के कोई भी संभावित आसार हों, तो उसे शुरुआत में ही पकड़ा जा सके, ताकि सामुदायिक संक्रमण से बचा जा सके। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को 20 नए मरीजों की शिनाख्त कर चूरू में सैंपलिंग कराई गई। जांच के लिए सैंपल को बीकानेर भेजा जा चुका है। कुल मिला कर आईसोलेशन वार्ड में अब भी 36 लोग भर्ती हैं। शनिवार को जिन लोगों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग करवाई गई, उनमें अल्जीरिया से आया एक शख्स भी शामिल है, जो मुंबई होते हुए राजासर बीकान (सरदारशहर) स्थित अपने गांव पहुंचा था। वह 20 मार्च को सरदारशहर पहुंचा था। हालांकि, उसका क्वारेंटाइन पीरियड पूरा हो चुका है, लेकिन उसे छाती में दिक्कत और गले में दर्द होने की शिकायत. के चलते आईसोलेट किया गया और सैंपलिंग की गई। इसके अलावा भाऊवाला सरदारशहर के एक और शख्स को आईसोलेट कर सैंपलिंग की गई, जो भिवाड़ी-लांडनूं होते हुए सरदारशहर पहुंचा था। शनिवार को आई रिपोर्ट में कोरोना निगेटिव आने के बाद तबलीगी जमात. के पांच सदस्यों को बीकानेर मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज करने के बाद राजलदेसर में क्वारेंटाइन किया है। बाकी के पांच लोगों को सरदारशहर में क्वारेंटाइन किया गया है। वहीं चूरू में लोकडाउन व कफ्र्यू के चलते पुलिस पूरी तरह शहर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखे हैं। ये निगरानी भी ड्रोन के माध्यम से की जा रही है। ऐसे में शहर में परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों को ड्रोन कैमरे में कैद किया है। इसके माध्यम से शहर की व्यवस्था के वे हाल जान रहे हैं ताकि गंभीर स्थिति को पहले ही निपटा जा सके। इधर शहर में पुलिस की गश्त जारी रही। वहीं सेवादारों की ओर से जरुरतमंदों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।

चूरू में एक और करोना संक्रमित युवक मिला, अब तक 12
शनिवार देर रात वार्ड 41 के युवक में कोरोना संक्रमण पाया गया । इस युवक का सैंपल शक्रवार को बीकानेर भेजा गया था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS