Maiden overs are like gold dust in international cricket. With the advent of T20 cricket and scoring rates going up across all the formats, maiden overs have become an increasingly rare sight. But if a bowler finds his rhythm and is in the middle of a dangerous spell, batsmen still find it difficult to score runs. It is a well-known fact that Muttiah Muralitharan has the most number of maiden overs in a Test career and that Shaun Pollock holds the record for ODIs. But who is the bowler with most maiden overs across all formats, viz. Tests, ODIs and T20Is?
लिमिटेड ओवर क्रिकेट में बहुत कम ऐसे मौके आते हैं, जब गेंदबाज मेडन ओवर फेंकने में सफल होता है. रन बनाने की होड़ मची हुई है और बल्लेबाज ओवर में कम से कम एक रन तो निकाल ही लेता है. हालांकि, ऐसा नहीं है कि वनडे और टी20 में मेडन ओवर नहीं फेंके जाते हैं.फेंके जाते हैं मगर बहुत कम. उसके लिए बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बनाना पड़ता है. विकेट निकालना पड़ता है. लेकिन, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा बिलकुल भी नहीं होता है. टेस्ट क्रिकेट पांच दिनों का होता है. 90 ओवर का खेल होता है और बल्लेबाजों के पास अच्छा ख़ासा समय होता है. इसलिए, लिमिटेड ओवर की तुलना में टेस्ट क्रिकेट में मेडन ओवर आसानी से फेंके जाते हैं. आज हम इसी टॉपिक पर आपको बताने वाले हैं ऐसे चार गेंदबाजों के नाम जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में फेंके सबसे ज्यादा मेडन ओवर.
#GlennMcGrath #ShaneWarne #AnilKumble