tiktok-user-samir-khan-corona-positive-in-sagar-madhya-pradesh
सागर। दुनियाभर को दहशत में ला देने वाले कोरोना वायरस को हल्के में लेना मध्य प्रदेश के एक युवक को भारी पड़ गया। अपने टिकटॉक के वीडियो में कोरोना से बचाव के मास्क का मजाक उड़ाते-उड़ाते कब वो अस्पताल पहुंच गया इसका अंदाजा उसे भी नहीं हुआ। अब जांच में यह खुद भी कोरोना पॉजिटिव निकला है।